मध्यप्रदेश में भी कोरोना महामारी ने अपना भयंकर प्रकोप फैलाया है, ऐसे में बीते महीने से प्रदेश में केवल जरूरी सामान की छूट के साथ कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है, और नए आदेशों के मुताबिक अब यह कर्फ्यू मई माह के अंत तक रहेगा। साथ ही प्रदेश CM शिवराज सिंह चौहान ने 1 जून से प्रदेश के जिलों में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू करने की बात का एलान भी कर दिया है, लेकिन बीते दिन रविवार को जिलों के क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप बैठक में यह निर्णय लिया है कि काम संक्रमण वाले 6 जिलों को आज से कुछ राहत दी जाएगी।
बता दें कि मध्यप्रदेश में कम पॉजिटिविटी दर वाले जिलों में राहत देना आरम्भ हो चुका है, इनमे 6 जिलों से शुरुआत की गई है। इस निर्णय के तहत आज से इन 6 जिलों झाबुआ, गुना, अलीराजपुर, खंडवा, बुरहानपुर और भिंड में राहत दी जाएगी। आज से इन जिलों में किराना, सब्जी-फल और आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को खोला जायेगा, साथ ही सरकारी कार्यालय में काम करने वालो की संख्या को बढ़ा दिया गया है।
इतना ही नहीं आज से खुले इन 6 जिलों की स्थिति के आधार पर ही अन्य जिलों में 1 तारीख से धीरे धीरे छूट देकर अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। और इसके लिए बीते दिनों ही CM शिवराज सिंह चौहान ने एक जून से धीरे-धीरे कोरोना कर्फ्यू हटाने के आदेश दिए थे।