Indore News: कलेक्टर की उपस्थिति में चोइथराम सब्जी मंडी का किया गया सैनिटाइजेशन

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: May 24, 2021

कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु शहर के विभिन्न स्थानों पर सैनिटाइजेशन कार्य किया जा रहा है, इसी क्रम में कलेक्टर श्री मनीष सिंह, अपर आयुक्त श्री संदीप सोनी, एसडीएम की उपस्थिति में चोइथराम सब्जी एवं फल मंडी में स्तर पर सैनिटाइजेशन का कार्य किया गया।


अपार आयुक्त श्री संदीप सोनी ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कलेक्टर श्री मनीष सिंह सुबह 7:30 बजे चोइथराम मंडी पहुंचे एवं उनकी उपस्थिति में कोविड-19 रोकथाम के लिए आज चोइथराम सब्जी मंडी के संपूर्ण क्षेत्र में 22 वाहनों के माध्यम से जिसमें 360 डिग्री 10 ट्रैक्टर, 6 बड़ी प्रेशर मशीन, दो जेट प्रेशर मशीन 4 जेट टैंकर के माध्यम से संपूर्ण क्षेत्र में कार्य किया जा रहा है !