इंदौर में 12 बच्चे हुए तीसरी लहर का शिकार, 4 की मौत

Share on:

 इंदौर : शहर में कोरोना महामारी की दूसरी लहर अभी थमी नहीं थी कि तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है. जी हाँ, इंदौर से चौंकाने वाली खबर सामने आई है कि बच्चों पर अटैक करने वाली इस लहर ने 12 बच्चों को अपना शिकार बनाया वहीं  4 बच्चों की इससे मौत की खबर भी सामने आ रही है.

दरअसल, प्रदेश के सबसे बड़े अरबिंदो मेडिकल कॉलेज में ऐसे 12 बच्चे भर्ती हुए, जिनमें कोरोना के लक्षण थे ही नहीं, परन्तु जब इनका एंटी बॉडी टेस्ट कराया गया तो पता चला कि इन्हें कोरोना आ कर गया और पता ही नहीं चला लेकिन बिना सिस्टम जानी बगैर लक्षण के आए इसको कोरोना ने जाते-जाते मल्टी सिस्टम इंफ्लामेन्ट्री सिंड्रोम के ऐसे रोग बच्चों में दे दिए कि उनकी जान खतरें में पड़ गई.

जानकरी के मुताबिक 12 बच्चों में से 4 बच्चे समय पर अस्पताल में भर्ती नहीं हुए और सब उन्हें बचाया नहीं जा सका. यह कोरोना की तीसरी लहर का संकेत है या प्रतिरूप माना जा सकता है जिसका शिकार ये बच्चे हुए है. बताया जा रहा है कोरोना महामारी की इस तीसरी लहार का शिकार हो रहे बच्चो की उम्र एक साल से सत्रह साल है.