राजीव गांधी पर ट्वीट को लेकर मध्यप्रदेश में घिरे सिंधिया

Shivani Rathore
Published on:

भोपाल : पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की 30 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर पूरे प्रदेश पूरे देश में सोशल मीडिया पर राजीव गांधी को श्रद्धांजलि देने सभी राजनीतिक दलों में होड़ मच गई। इसी क्रम में राज्यसभा सांसद और कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने राजीव गांधी को आधुनिक भारत के निर्माता और भारत रत्न के साथ संबोधित करते हुए श्रद्धांजलि दी इसके आधे घंटे के भीतर ही सिंधिया ने अपने ट्वीट को डिलीट कर नया ट्वीट किया जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को साधारण शब्दों में श्रद्धांजलि देते हुए आधुनिक भारत के निर्माता और भारत रत्न जैसे शब्द हटा दिए।

सोशल मीडिया पर सिंधिया के ट्वीट डिलीट करने के और शब्द हटाने के मुद्दे पर मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता और पूर्व आईटी सेल अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र बाजपेयी ने दोनों ही ट्वीट के स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर जारी करते हुए लिखा कि “जैसे ही ज्योतिरादित्य सिंधिया जी ने भारत रत्न राजीव गाँधी जी को आधुनिक भारत के निर्माता कहा शायद सुल्तान ए हिन्द नाराज हो गए…फिर ट्वीट डिलीट करके सुल्तान को खुश करने का प्रयास किया…इस नाजुक समय में सुल्तान की ख़ुशी का ध्यान रखना क्यों जरूरी है सभी बेहतर जानते है”|

सोशल मीडिया पर डॉ बाजपेयी ने जैसे ही इस मुद्दे को उठाया उन्हें प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह जी का साथ मिला दिग्विजय सिंह जी ने बाजपेयी के ट्वीट को कोट करते हुए लिखा की “मुझे कोई आश्चर्य नहीं हुआ”। साथ ही पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव जी और पूर्व कैबिनेट मंत्री सज्जन सिंह वर्मा जी ने भी बाजपेयी के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया को इस मुद्दे पर घेरा। कई बड़े मीडिया समूह ने भी इस मुद्दे पर लिखते हुए कहा की ट्वीट डिलीट करने के मुद्दे पर जमकर ट्रोल हुए सिंधिया।