कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला का CM शिवराज से सवाल, कहा- क्यों कर गए इंदौर को बेहाल?

Mohit
Published on:

कल यानी गुरुवार को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इंदौर आए थे. जिसके कुछ देर बाद ही उन्होंने इंदौर में सिर्फ दूध की दुकानों को छोड़ कर बाकी सभी गतिविधियों पर 29 मई तक पाबंदी लगा दी. सीएम शिवराज के इस फैसले से कई कांग्रेस विधायक भी नाराज़ हुए है और विरोध पर उतर गए हैं. वहीं कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने सीएम से सवाल किया है कि मुख्यमंत्री क्यों कर गए इंदौर को बेहाल?

संजय शुक्ल ने कहा “मैंने सोचा था कि सरकार आये है तो कुछ अस्पतालों का दौरा करेगे,कुछ मरीजों के परिजनों से मुलाकात करेगे, कुछ एंटी फंगल इंजेक्शनों की व्यवस्था केसे होगी इस पर रोशनी डालेंगे गरीब का चूल्हा केसे जलेगा इसकी कुछ और व्यवस्था कर जाएगें। जो नही रहे उनके बच्चो से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना देंगेऔर इंदौर की जागरूक मीडिया से चर्चा कर इंदौर की हकीकत सुनेगे। परंतु सरकार के कल आने से न जाने कितने मेरे इंदौरवासी आज भूखे सोयेगे।सरकार के कल आने से न जाने कितने किसान आज बेहाल हो जायेगे।”

विधायक शुक्ल ने आगे कहा कि “सरकार के कल आने से न जाने कितने आम नागरिक आज से सख्ती के नाम पर डंडे खायेंगे और जेल जायेगे। सरकार के कल आने से न जाने कितने मरीजो के परिजन आज से मरीजो की चिंता बाद में करेगे पहले अस्पताल खुद दवाई भोजन लेकरपहुँच जाए यही दुआ करेगे, सरकार काश आप न आते,, तो ही अच्छा था खेर, बड़ा हुआ सो क्या हुआ जैसे पेड़ खजूर,पंथी को छाया नही फल लागे अति दूर.