भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान क्राइसिस मैनेजमेंट कमिटी की बैठक में भाग लेने आज इंदौर गए थे। बैठक में विधायक रमेश मैंदोला ने मुख्यमंत्री से निवेदन किया था कि वे प्रदेश में कोरोना से मृत हर व्यक्ति के परिवार को एक लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान करें।
इस पर प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने विधायक मैंदोला की बात मानते हुए तुरंत मध्य प्रदेश में कोरोना से मृत हर व्यक्ति के परिवार को 1 लाख रुपया की सहायता राशि देने की घोषणा कर दी है। जल्द ही सभी ज़िले के कलेक्टर मृत व्यक्तियों की सूची बनाएंगे एवं उनके परिवार को 1 लाख रुपये की सहायता दिलवाएंगे। इस प्रकार मुख्यमंत्री के तुरंत निर्णय लेने पर विधायक मैंदोला ने मुख्यमंत्री का आभार माना।