आठ साल बाद जेल से बरी हुए पत्रकार तरुण तेजपाल, रेप केस में सुनाई गई थी सजा

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: May 21, 2021

पत्रकार तरुण तेजपाल को रेप केस आज यानी शुक्रवार को बड़ी राहत मिली है. दरअसल, तेजपाल को आज आठ साल बाद गोवा की सेशन कोर्ट से बरी किया गया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि तहलका मैगजीन के पूर्व प्रधान संपादक तरुण तेजपाल पर साल 2013 में एक लक्जरी होटल की लिफ्ट में महिला के साथ रेप करने का आरोप लगा था.


बता दें कि इस मामले के सामने आने के बाद तरुण तेजपाल के खिलाफ गोवा पुलिस ने साल 2013 के नवंबर में केस दर्ज कर लिया था. जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया. तरुण तेजपाल मई 2014 से जमानत पर बाहर हैं. गोवा पुलिस ने फरवरी 2014 में उनके उनके खिलाफ 2846 पन्नों की चार्जशीट दायर की थी.

बेहतर जानकारी के लिए बता दें कि तरुण तेजपाल पर साथी महिला पत्रकार ने आरोप लगाया था कि गोवा में तहलका का एक इवेंट था, उस रात जब वह एक गेस्ट को उसके कमरे तक छोड़ कर वापस लौट रही थी, तो इसी होटल के ब्लॉक 7 के एक लिफ्ट के सामने उसे उसके बॉस तरुण तेजपाल मिल गए. तेजपाल ने गेस्ट को दोबारा जगाने की बात कह अचानक उसे वापस उसी लिफ्ट के अंदर खींच लिया और लिफ्ट के अंदर महिला के साथ रेप कर लिया।