दिल्ली: ESI अस्पताल में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल की सात गाड़ियां

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: May 20, 2021

दिल्ली के पंजाबी बाग से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, स्थित ईएसआई अस्पताल की तीसरी मंजिल पर भीषण आग लग गई है. आग लगने से अस्पताल में हड़कंप मच गया है. जानकारी के अनुसार, मौके पर दमकल की सात गाड़ियां मौजूद हैं और आग बुझाने का काम कर रही हैं.


दिल्ली दमकल के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा कि “आज दोपहर करीब एक बजकर 16 मिनट पर अस्पताल में आग लगने की सूचना मिली थी. हादसे में किसी के घायल होने की अब तक सूचना नहीं है. यह आग अस्पताल के कोविड-19 ब्लॉक में नहीं लगी थी.” जानकारी के अनुसार, अस्पताल में मौजूद सभी मरीजों को दूसरे अस्पताल में सुरक्षित भर्ती करवा दिया. गर्ग ने बताया कि हादसे की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल की ओर दमकल की कुल सात गाड़ियों को रवाना किया गया। दमकल कर्मियों का अभियान अभी जारी है.