दिग्विजय की शिवराज से मांग, मंत्री सिलावट को तत्काल करें बर्खास्त

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: May 20, 2021

इंदौर : कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला के द्वारा रेमडेसिविर की कालाबाजारी में सच के सबूत सामने आने के बाद व प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट की पत्नी के ड्राइवर का नाम आने के बाद राजनीति गलियारों में शोर मचा हुआ है।


इतना ही नहीं इंदौर के सभी कांग्रेसियों ने एक सुर में मंत्री सिलावट पर हमला बोला है। जिससे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी अछूते नहीं रहे है उन्होंने भी ट्वीट कर मंत्री को तत्काल बर्खास्त करने की मांग के की है।  साथ ही विधायक संजय शुक्ल को भी बधाई देते हुए लिखा है कि मैं आपको बधाई देता हूँ आपने मंत्री सिलावट की चोरी को पकड़ा।

दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री से कहा है कि ऐसे लोगों से जनता को बचाना चाहते हैं, तो मंत्री को तत्काल बर्खास्त करें। वहीं, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने तो मंत्री पर हत्या का प्रकरण दर्ज करने तक की बात कह दी।