देश में अभी भी कोरोना संक्रमण का खतरा टला नहीं है, ऐसे उत्तरप्रदेश एक ऐसा राज्य है जहां संक्रमण ने अपने पैर गांवो में भी पसार रखे है, लेकिन इस संकट की घड़ी में हर कोई लोगों की मदद और देश की इस कोरोना के विरुद्ध जंग में आगे आ रहा है, ऐसा ही एक उदाहरण यूपी के रायबरेली की है जहा के ग्रामीण अंचल में कोरोना से गांव को बचाने के लिए एक कवि पंकज प्रसून ने कमान संभाल ली है, जिसके बाद एक्टर सोनू सूद और डॉ. कुमार विश्वास ने भी अपना हाथ बढ़ाया है।
https://twitter.com/prasun_pankaj/status/1394546749981683712?s=20
बता दें कि बैसवारे के कवि पंकज प्रसून खुद भी इस संक्रमण की चपेट में आ चुके है, जिसके बाद इस वायरस से जंग जीतने के बाद उन्होंने “आओ गांव बचाओ” मुहिम शुरू कर दी और गांव में संक्रमण को रोकने के साथ लोगों के उपचार की भी मुहीम शुरू कर दी, साथ ही उन्होंने इस नेक काम में डॉ. कुमार विश्वास और सोनू सूद से मदद मांगी है, जिस पर बिना कोई देर किये दोनों ने तत्काल मदद भी की।
https://twitter.com/SonuSood/status/1394556386197925891?s=20
दरअसल कवि पंकज को 3 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की जरुरत थी, जिसके लिए उन्होंने सोनू सूद से ट्वीट कर मदद मांगी तभी पांच मिनट के अंदर डॉ. कुमार विश्वास ने रीट्वीट किया जिसके बाद एक्टर सोनू सूद ने तुरंत इसका जवाब दिया और लिखा कि ‘समझो पहुंच गया, बस पता भेजिए’ साथ ही इस नेक काम के लिए डॉ. कुमार विश्वास ने पंकज के इस काम के लिए एक और ट्वीट भी किया।
https://twitter.com/DrKumarVishwas/status/1394973236333588483?s=20