दिल्ली : कोरोना मृतकों के परिवारों को मिलेगी 50 हजार की मदद और ये फायदे..

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: May 18, 2021

नई दिल्ली : देशभर में तेजी से बढ़ते कोरोना के आंकड़ों के बीच दिल्ली सरकार ने आज बड़ा एलान किया है, जिससे आम जनता को राहत की सांस मिलेगी। जी हां, आपको बता दे कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कोरोना में अपने परिजनों को गंवाने वाले परिवारों के लिए बड़ी घोषणा करते हुए ऐलान किया कि प्रत्येक कोरोना मृतक के परिवार को सरकार की ओर से 50-50 हजार रुपये का मुआवजा दिया जाएगा।


इतना ही नहीं केजरीवाल ने कहा कि मुआवजे के साथ साथ सरकार इस कोरोना महामारी में अपने मां-बाप या कमाने वाले परिजनों को गंवाने वाले बच्चों की पढ़ाई और पालन-पोषण का खर्च भी सरकार उठाएगी और उन्हें 2500 रुपये की मदद हर महीने दी जाएगी। साथ ही दिल्ली में जिन्हें जरूरत है लेकिन उनके पास कार्ड नहीं है तो भी उन लोगों को हर  महीने में 10 किलो राशन मिलेगा।

हालांकि राहत की बात यह है कि दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 4482 नए मामले सामने आए। वहीं पहले से भर्ती 9403 लोग ठीक होकर अपने घरों को वापस लौटे। इसी अवधि में दिल्ली में 265 लोगों की कोरोना से मौत हो गई।