साउथ इंडियन फिल्मों से अपने करियर क शुरुआत करने वाले एक्टर सोनू सूद ने आज बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक तरफ़ा पहचान और लोगों के दिलो में अपनी जगह बना चुके हैं। वह लगातार लोगों की मदद में लगे हुए है। अब कोरोना पीड़ितों के बाद सोनू सूद को साइक्लोन तौकते को लेकर चिंता जाहिर की है। वह इस तूफान में फंसे लोगों को लेकर काफी ज्यादा चिंतित है। दरअसल, अरब सागर में बने दबाव के क्षेत्र के चलते देश के कई हिस्सों में चक्रवाती तूफान का खतरा बना हुआ है।
इसको लेकर मौसम विभाग ने तावनी भी जारी की है। ऐसे में सोनू सूद ने तौकते साइक्लोन के चलते अरब सागर में फंसे लोगों को लेकर चिंता जाहिर की है। बताया जा रहा है कि सोनू सूद ने इसे लेकर एक ट्वीट भी किया है, जिसमें उन्होंने कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदुरप्पा से इन लोगों की मदद की गुजारिश की है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि हमें तौकते साइक्लोन के चलते अरब सागर में फंसे लोगों की जिंदगी बचाने की जरूरत है।
सीएम बीएस येदुरप्पा जी आपसे अनुरोध है कि इन कीमती जिंदगियों को बचाने के लिए हमारी मशीनरी को सक्रिय करें। इसके साथ ही सोनू ने एक तस्वीर भी शेयर की है जिसमें कुछ लोगों को लाइफ जैकेट के साथ एक वोट में बैठे देखा जा सकता है। गौरतलब है कि राखी सावंत का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो सोनू सूद ,सलमान खान और अमिताभ बच्चन की तारीफ कर रही थीं। दरअसल, उन्होंने कहा था कि ये तीनों हमारे देश के असली हीरो है। अगर देश का भला चाहते हो तो मैं तो कहती हूं कि सोनू सूद या सलमान खान को इस देश का प्रधानमंत्री बना दिया जाना चाहिए. क्योंकि देश के असली हीरो तो वो ही हैं।