MP

मेक्सिको की एंड्रिया मेज़ा के नाम रहा मिस यूनिवर्स का ताज, चौथे नंबर पर रहा इंडिया

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: May 17, 2021

मेक्सिको की एंड्रिया मेज़ा ने साल 2020 का मिस यूनिवर्स का ख़िताब अपने नाम किया है। बताया जा रहा है कि Andrea ने दुनियाभार की सुंदरियों को पीछे छोड़ते हुए यह खिताब अपने नाम किया है। इनके अलावा मिस इंडिया एडलाइन कैस्टेलिनो इस मिस यूनिवर्स के ताज से बस कुछ कदम ही दूर रह गईं है।

वहीं एडलाइन कैस्टेलिनो ना जितने से भारतीय फैंस काफी ज्यादा मायूस है। दरअसल, एडलाइन कैस्टेलिनो ने टॉप 5 में जगह बनाई थी जिसकी वजह से फैंस को काफी ज्यादा उम्मीद थी लेकिन इस बार उन्हें नहीं मिल पाया। लेकिन एडलाइन कैस्टेलिनो थर्ड रनरअप रहीं है।

मेक्सिको की एंड्रिया मेज़ा के नाम रहा मिस यूनिवर्स का ताज, चौथे नंबर पर रहा इंडिया

एंड्रिया मेज़ा ने दुनियाभर की 73 केंडिडेट्स को हराते हुए 69वें मिस यूनिवर्स का ताज अपने नाम कर लिया है। जानकारी के अनुसार, फ्लोरिडा में सेमिनोल हार्ड रॉक होटल में आयोजित इस 69वें मिस यूनिवर्स समारोह में एंड्रिया मेज़ा को पूर्व मिस यूनिवर्स जोजिबिनी टूंजी ने विश्व सुंदरी का ताज पहनाया गया है।