Mahakumbh 2025: महाकुंभ के दौरान इंदौर की लड़की की बिगड़ी तबीयत, एनडीआरएफ ने बचाई जान

Abhishek singh
Published on:

महाकुंभ मेले में 13 वर्षीय इंदौर की लड़की की एनडीआरएफ ने जान बचाई। स्नान के दौरान वह हाइपोथर्मिया की शिकार हो गई थी। प्राथमिक उपचार के बाद उसे प्रयागराज के अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है।

यह घटना रविवार को प्रयागराज के शास्त्री पुल के पास स्थित कालीघाट पर घटित हुई। स्नान के बाद लड़की की तबियत अचानक बिगड़ने लगी, और वह बेहोश हो गई। नदी का पानी बहुत ठंडा था, जिससे उसकी स्थिति खराब हो गई। इस पर एनडीआरएफ ने उसे तुरंत प्राथमिक उपचार दिया और फिर एंबुलेंस के जरिए अस्पताल भेजा। 13 वर्षीय कनिष्का, जो अपने परिजनों के साथ इंदौर से महाकुंभ में आई थी, अब ठीक महसूस कर रही है।

इंदौर से प्रयागराज के लिए शुरू हुई विशेष उड़ान

इंदौर से प्रयागराज के लिए इंडिगो एयरलाइन ने विशेष उड़ान सेवा शुरू की है। यह उड़ान 5 फरवरी से लेकर 15 फरवरी तक रोज़ाना दोपहर के समय संचालित होगी।

वर्तमान में, इंदौर से प्रयागराज के लिए सभी उड़ानें पैक हो रही हैं, और किराया 30,000 से 40,000 रुपये तक हो रहा है। नई विशेष उड़ान सेवा की शुरुआत से यात्री अब केवल 9,000 रुपये में यात्रा कर सकेंगे।

प्रयागराज से उड़ान दोपहर 12:55 बजे रवाना होकर 2:20 बजे इंदौर पहुंचेगी। वहीं, इंदौर से उड़ान 2:55 बजे रवाना होकर 4:20 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। इस सेवा के लिए एयरबस 320 नियो विमान का इस्तेमाल किया जाएगा।