अब छुट्टी नहीं ले सकेंगे मध्य प्रदेश में शिक्षक, सरकार ने जारी किया आदेश, जानें क्या हैं वजह?

srashti
Published on:

मध्य प्रदेश के शिक्षकों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। राज्य सरकार ने शिक्षकों की छुट्टी पर रोक लगा दी है। सरकार ने यह फैसला बोर्ड परीक्षाओं के चलते लिया हैं। सरकार ने AMSA लागू कर दिया है। जिसके तहत राज्य के शिक्षक 15 फरवरी से 15 मई तक छुट्टी नहीं ले पाएंगे ताकि परीक्षाएं शांतिपूर्ण और सही तरीके से संपन्न हो। ऐसे में शिक्षक छुट्टी नहीं ले पाएंगे और न ही महाकुंभ में जा पाएंगे। राज्य के कई शिक्षकों ने महाकुंभ में जाने के लिए छुट्टी के लिए आवेदन किया था, जिससे बोर्ड परीक्षाएं प्रभावित हो सकती थीं।

राज्य में 15 फरवरी से 15 मार्च के बीच होनी हैं बोर्ड परीक्षाएं

रिपोर्ट के अनुसार, मध्य प्रदेश माध्यमिक विद्यालयों की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से 15 मार्च के बीच होनी हैं, लेकिन पिछले कुछ दिनों से शिक्षकों की ओर से सीसीएल और महाकुंभ में जाने के लिए काफी आवेदन आ रहे थे, जिसे देखते हुए सरकार ने एस्मा लागू कर दिया है, जिसके चलते परीक्षा में नियुक्त कर्मचारी, अधिकारी और अन्य स्टाफ तय समय सीमा में छुट्टी नहीं ले पाएंगे।

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश बोर्ड परीक्षाएं 25 फरवरी से शुरू होंगी। प्रदेश में एस्मा अधिसूचना के बाद अब परीक्षा में नियुक्त कर्मचारी, अधिकारी और अन्य स्कूल स्टाफ तय समय सीमा (15 फरवरी से 15 मार्च) में छुट्टी नहीं ले पाएंगे, बल्कि हड़ताल पर भी नहीं जा पाएंगे।