PM मोदी जल्द करेंगे ट्रंप से मुलाकात, अमेरिकी राष्ट्रपति ने दिया व्हाइट हाउस आने का न्योता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच सोमवार को पहली बार फोन पर बातचीत हुई। ट्रंप के ऐतिहासिक दूसरे कार्यकाल के बाद यह महत्वपूर्ण संवाद हुआ। व्हाइट हाउस के मुताबिक, दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने और रिश्तों को मजबूत करने पर चर्चा की। बातचीत के दौरान हिंद-प्रशांत क्षेत्र, मध्य पूर्व और यूरोप में सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर भी गहन चर्चा हुई।

निष्पक्ष व्यापार पर ट्रंप का जोर

राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत और अमेरिका के बीच निष्पक्ष व्यापारिक संबंधों को बढ़ाने और अमेरिकी सुरक्षा उपकरणों की खरीद में वृद्धि के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच व्यापारिक संतुलन और रणनीतिक सहयोग को प्राथमिकता दी जानी चाहिए।

पीएम मोदी को अमेरिका आने का न्योता

दोनों नेताओं ने पीएम मोदी की व्हाइट हाउस यात्रा की योजना पर भी चर्चा की। ट्रंप ने पीएम मोदी को जल्द ही अमेरिका आने के लिए आमंत्रित किया। बातचीत के दौरान इंडो-पैसिफिक क्वाड साझेदारी को आगे बढ़ाने और भारत-अमेरिका रणनीतिक संबंधों को गहरा करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की गई। व्हाइट हाउस ने यह भी बताया कि भारत इस साल पहली बार क्वाड नेताओं की मेजबानी करेगा।

पीएम मोदी ने क्या कहा?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए कहा, “राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बात करके बेहद खुशी हुई। उनके ऐतिहासिक दूसरे कार्यकाल के लिए उन्हें बधाई दी। हम परस्पर लाभकारी और विश्वसनीय साझेदारी के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम अपने लोगों के कल्याण और वैश्विक शांति, समृद्धि एवं सुरक्षा के लिए मिलकर काम करेंगे।”