आज कांग्रेस की भव्य ‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान’ रैली, राहुल गांधी ने साधा BJP पर निशाना, बोले- ‘जिस दिन संविधान खत्म हो…’

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: January 27, 2025

मध्यप्रदेश के महू में आयोजित “जय भीम, जय बापू, जय संविधान” रैली में कांग्रेस पार्टी ने भाजपा और उसकी नीतियों पर कड़ा हमला किया। रैली को संबोधित करते हुए लोकसभा में कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा ने संविधान को रद्द करने की कोशिश की थी और यहां तक कि यह भी कहा था कि यदि उन्हें 400 सीटें मिलती हैं, तो वे संविधान बदल देंगे।

राहुल गांधी ने साधा BJP पर निशाना

राहुल गांधी ने बीजेपी की नीयत पर सवाल उठाते हुए कहा, “हमने इनके सामने खड़े होकर इनकी योजना को नाकाम कर दिया। लोकसभा चुनाव में इनका 400 सीटों का सपना टूट गया, और इसके बाद इनको संसद में घुसने के लिए माथा टेकना पड़ा।” राहुल गांधी ने चेतावनी दी कि अगर इनकी योजना सफल हो जाती और संविधान खत्म हो जाता, तो देश के गरीबों, दलितों, आदिवासियों और पिछड़ों के लिए कुछ भी नहीं बचता।

राहुल गांधी ने बीजेपी सरकार पर कई आरोप लगाए, जिनमें से कुछ प्रमुख बातें इस प्रकार थीं:

  • केंद्र में कुछ ही अरबपतियों का राज: राहुल गांधी ने कहा कि इस सरकार में सारे कांट्रेक्ट और ठेके कुछ चुनिंदा अरबपतियों जैसे अडाणी और अंबानी को दिए जा रहे हैं। देश का पैसा इनके हाथों में जा रहा है, जबकि गरीबों को कुछ भी नहीं मिल रहा।
  • संविधान से पहले की स्थिति पर जोर: उन्होंने यह भी कहा कि संविधान से पहले इस देश में गरीबों, दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों के कोई अधिकार नहीं थे। उनका हक सिर्फ राजा-महाराजाओं के पास था। लेकिन स्वतंत्रता संग्राम और संविधान के माध्यम से इन लोगों को अधिकार मिले।
  • बीजेपी और आरएसएस की योजना: राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि बीजेपी और आरएसएस आजादी से पहले के हिंदुस्तान की तरह देश चलाना चाहते हैं, जहां सिर्फ अडाणी और अंबानी जैसे लोग प्रभावी हों और गरीब चुप बैठे रहें।
  • गरीबों के खिलाफ मोदी सरकार की नीतियां: राहुल ने कहा कि मोदी सरकार के फैसले जैसे नोटबंदी और जीएसटी ने गरीबों के लिए संकट बढ़ा दिया है। उन्होंने यह भी बताया कि जीएसटी अरबपतियों से नहीं लिया जाता, बल्कि यह गरीबों से लिया जाता है, जो हर बार वस्त्र खरीदते वक्त जीएसटी का भुगतान करते हैं, लेकिन अडाणी और अंबानी इससे बच जाते हैं।
  • कर्ज माफी और पेट्रोल की कीमतें: राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने 16 लाख करोड़ रुपए अरबपतियों का कर्जा माफ किया, जो असल में आम जनता का पैसा था। इसके अलावा, उन्होंने यह भी कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल की कीमतें कम हो रही हैं, लेकिन भारत में पेट्रोल की कीमतें कभी कम नहीं होतीं।

राहुल गांधी ने यह भी कहा कि संविधान हमारे लिए एक ऐसी धरोहर है जिसे हम किसी भी हाल में खत्म नहीं होने देंगे। उनका कहना था कि जब तक कांग्रेस पार्टी है, तब तक संविधान की रक्षा की जाएगी। उन्होंने महू की धरती से इस बात की कसम खाई कि गरीबों, दलितों और पिछड़ों के अधिकारों के लिए कांग्रेस हमेशा खड़ी रहेगी।