Bhopal: बीएमएचआरसी में ICMR की पहल, गैस पीड़ितों के इलाज के लिए 10 डॉक्टर तैनात

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: January 24, 2025

राजधानी भोपाल के गैस पीड़ित मरीजों को जल्द ही बड़ी राहत मिलने वाली है। गैस राहत अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी को दूर करने के लिए तेजी से भर्ती प्रक्रिया जारी है। भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर (बीएमएचआरसी) के विभिन्न विभागों में स्थायी फैकल्टी पदों पर 7 डॉक्टरों ने अपनी जिम्मेदारी संभाल ली है। इसके साथ ही, स्पेशलिस्ट के स्थायी पदों पर भी 3 डॉक्टरों ने जॉइन किया है।


स्वास्थ्य सेवाओं में होगा सुधार

बीएमएचआरसी की प्रभारी निदेशक डॉ. मनीषा श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) ने हाल ही में इन डॉक्टरों की नियुक्ति की है। अब सभी डॉक्टरों ने अपने-अपने पदों पर कार्यभार संभाल लिया है। उन्होंने कहा कि यह कदम बीएमएचआरसी की सेवा गुणवत्ता को सुधारने में सहायक होगा और मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने में अहम भूमिका निभाएगा।

स्थायी पदों पर डॉक्टरों की नियुक्ति पूरी

डॉ. अंकिता चौकसे राय (पल्मोनरी मेडिसिन विभाग) , डॉ. अमन चतुर्वेदी (कार्डियोलॉजी विभाग), डॉ. दीपक सूल्या (सीटीवीएस विभाग), डॉ. शशांक सिंह (यूरोलॉजी विभाग), डॉ. गायत्री ए.एम. (ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग), डॉ. सौरभ गुप्ता (न्यूरोसर्जरी विभाग), डॉ. श्वेता कुमारी (माइक्रोबायोलॉजी विभाग)