मुश्किल दौर में युजवेंद्र चहल का परिवार, गेंदबाज ने यूं बयां किया दर्द

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: May 16, 2021

सोशल मीडिया पर अक्‍सर मजाकिया अंदाज में रहने वाले भारतीय गेंदबाज युजवेंद्र चहल उनकी वाइफ दोनों ही बेहद परेशान है और मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। दरअसल, युजवेंद्र चहल का परिवार इस समय कोरोना की चपेट में आ गया है। वहीं उनकी वाइफ धनश्री के घर में भी उनकी आंटी का कोरोना की वजह से निधन हो गया जिसकी वजह से वह भी बेहद दुखी है। इसके साथ ही अब उनके सास ससुर भी कोरोना की चपेट में है जिसकी वजह से उनका परिवार इस समय बेहद मुश्किल दौर से गुजर रहा है।

बताया जा रहा है कि चहल के माता पिता इस समय कोरोना से जंग लड़ रहे हैं। उनमें इस महामारी के गंभीर लक्षण दिखाई दिए हैं। इस गेंदबाज के पिता अस्‍पताल में भर्ती हैं और मां का घर पर इलाज चल रहा है। चहल ने इस मुश्किल समय का दर्द सोशल मीडिया पर बयां किया। उन्‍होंने परिवार की एक तस्‍वीर शेयर करते हुए कहा कि अपने करीबी लोगों को पास रखें।

मुश्किल दौर में युजवेंद्र चहल का परिवार, गेंदबाज ने यूं बयां किया दर्द

आपको बता दे, चहल खुद दर्द में हैं, लेकिन इस मुश्किल समय में भी वह मदद का हाथ बढ़ाने के लिए तैयार खड़े हैं। उन्होंने हाल ही में कोरोना से जंग लड़ रहे बैंगलोर के मरीज की मदद के लिए 2 लाख रुपये का दान दिया। जानकारी के अनुसार, उन्‍होंने केटो पर क्राउड फंडिंग के लिए भारतीय कप्‍तान विराट कोहली और उनकी पत्‍नी अनुष्‍का शर्मा के चलाए अभियान में 95 हजार रुपये का दान दिया था। कोहली और अनुष्‍का ने लक्ष्‍य से कहीं ज्‍यादा 11 करोड़ रुपये क्राउड फंडिंग से जुटा लिए हैं।

आपको बता दे, चहल की वाइफ धनश्री ने ही जानकारी दी थी उनके सास ससुर को कोरोना हो गया। धनाश्री ने सोशल मीडिया पर लिखा था, ‘मेरे सास-ससुर कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। ससुर अस्पताल में भर्ती हैं और सास की घर पर देखभाल की जा रही है। मैं अस्पताल में थीं और जो कुछ मैंने वहां देखा वो बहुत खराब था। आप लोग घर पर रहें और अपने परिवार का ध्यान रखें।