सैफ अली खान पर हमला करने वाला आरोपी निकला बांग्लादेश का नागरिक, ड्राइविंग लाइसेंस से हुआ खुलासा

srashti
Published on:

16 जनवरी की रात सैफ अली खान पर उनके घर पर हमला करने वाले आरोपी की पहचान बांग्लादेश के शरीफुल इस्लाम के रूप में हुई है। हमलावर अभी पुलिस की गिरफ्त में है, और पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है। पुलिस को पहले ही संदेह था कि आरोपी विदेशी हो सकता है, और अब उसके ड्राइविंग लाइसेंस से यह बात पुष्टि हो गई है।

ड्राइविंग लाइसेंस से हुआ खुलासा

शरीफुल इस्लाम का ड्राइविंग लाइसेंस पुलिस के हाथ लगा है, जो बांगलादेश के बरीसाल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी द्वारा 21 नवंबर 2019 को जारी किया गया था। यह दोपहिया वाहन के लिए लर्निंग लाइसेंस था, जो 21 फरवरी 2020 तक वैध था। लाइसेंस पर शरीफुल का नाम बांग्ला और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में लिखा हुआ है। इसके अलावा, लाइसेंस में उसके पिता का नाम मोहम्मद रूल हमीद दर्ज है।

मुंबई पुलिस ने बनाई स्पेशल टीम

पुलिस ने इस मामले की जांच में तेजी लाते हुए एक विशेष टीम का गठन किया है। यह टीम यह पता लगाएगी कि आरोपी भारत, खासकर महाराष्ट्र और मुंबई में कैसे और किसके माध्यम से आया, और उसने यहां किस तरह से काम किया। इसके साथ ही पुलिस यह भी जानने की कोशिश कर रही है कि शरीफुल ने अपने दस्तावेजों को तैयार कराने में किन-किन लोगों की मदद ली।

शरीफुल इस्लाम ने सैफ अली खान पर चाकू से 6 वार किए थे, जिसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया। सर्जरी के बाद सैफ को पांच दिन अस्पताल में रहने के बाद 21 जनवरी को डिस्चार्ज किया गया। इस घटना के बाद मुंबई पुलिस ने 20 टीमें और क्राइम ब्रांच की 15 टीमें गठित की थीं, और अब आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस इस मामले की तह तक पहुंचने के लिए जांच जारी रखे हुए है।