महाकुंभ मेले में रविवार दोपहर करीब चार बजे महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर-19 में करपात्री धाम वाराणसी और गीता प्रेस गोरखपुर के शिविरों में भीषण आग लग गई। आग तेजी से फैल गई और बांस-फूस से बने लगभग 300 कॉटेज जलकर राख हो गए। इसके अलावा, पांच बाइकें और पांच लाख रुपये नकद भी आग की चपेट में आ गए। इस हादसे के दौरान, कॉटेज में रखे 10 से ज्यादा एलपीजी सिलेंडरों में जोरदार धमाके हुए।
मदद के लिए आगे आए कई साधु – संत
गीता प्रेस के शिविर में आग लगने के बाद महाकुंभ मेले के साधु-संतों ने मदद की पेशकश की। एक समूह ने गीता प्रेस के मालिक कृष्ण कुमार खेमका से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी। साधु-संतों ने उन्हें आश्वस्त करते हुए कहा कि वे हर संभव मदद देने के लिए तत्पर हैं और इस कठिन घड़ी में उनके साथ खड़े हैं।