बीजेपी ने जारी की जिलाध्यक्षों की नई सूची, जानें किसे कहां मिली जिम्मेदारी

Abhishek singh
Published on:

मध्य प्रदेश बीजेपी ने आज तीसरे दिन जिले के अध्यक्षों की नई सूची जारी की। शाजापुर, डिंडोरी, ग्वालियर, सागर, दमोह, बालाघाट समेत कई जिलों में नेताओं को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।

सागर से श्याम तिवारी
दमोह से श्याम शिवहरे
अनूपपुर से हीरा सिंह श्याम
शाजापुर से रवि पांडे
बालाघाट से रामकिशोर कांवरे
सागर ग्रामीण से रानी पटेल कुशवाहा
ग्वालियर नगर से जयप्रकाश राजोरिया
कटनी से दीपक टंडन सोनी
सिंगरौली से सुंदर शाह
जबलपुर नगर से रत्नेश सोनकर
डिंडौरी से चमरू नेताम
दतिया से रघुवीर शरण कुशवाहा