उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन पर चल रहे अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत निर्माण कार्य में बड़ा हादसा हुआ है। करोड़ों की लागत से बन रहे इस रेलवे स्टेशन के निर्माणाधीन लिंटर का हिस्सा ढह गया, जिससे कई मजदूर मलबे में दब गए। हालांकि राहत और बचाव कार्य तेजी से चल रहा है, और कई मजदूरों को मलबे से निकालकर अस्पताल भेजा गया है। इस घटना के बाद पूरे स्टेशन परिसर में हड़कंप मच गया है।
हादसे की जांच के आदेश, कई मजदूर गंभीर घायल
यह हादसा शनिवार दोपहर करीब तीन बजे हुआ, जब रेलवे स्टेशन के निर्माणाधीन क्षेत्र में लिंटर गिर गया। बचाव कार्य के दौरान 18 मजदूरों को मलबे से बाहर निकाला गया, जिनमें से 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है। कन्नौज के डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ल ने इस हादसे की जांच की बात की और कहा कि मलबे में दबे लोगों को निकालने का कार्य तेजी से चल रहा है।
SP ने BJP सरकार पर उठाए सवाल
कन्नौज रेलवे स्टेशन हादसे पर समाजवादी पार्टी ने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पार्टी ने दावा किया कि ठेकेदारों पर दबाव डालकर खराब गुणवत्ता का काम करवाया जा रहा था, जिससे यह दुर्घटना हुई। सपा ने आरोप लगाया कि भाजपा नेता और कन्नौज के तत्कालीन सांसद सुब्रत पाठक और विधायक असीम अरुण ने इस काम में मिलकर भ्रष्टाचार किया है और कमीशन खाया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिया संज्ञान, राहत कार्य में तेजी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कन्नौज में हुए इस हादसे का संज्ञान लिया है और अधिकारियों को तुरंत राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने घायलों के बेहतर इलाज और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। साथ ही, उन्होंने इस घटना की उच्चस्तरीय जांच की भी बात की है, ताकि दोषियों को सजा मिल सके।