दस फीसदी वृद्धि के साथ शराब दुकानों के ठेकों का होगा नवीनीकरण

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: May 14, 2021

भोपाल : प्रदेश में अब शराब दुकानों के पुराने ठेकेदार 10 फीसदी ठेका मूल्य बढ़ा कर अपने ठेके 1 जून से 31 मार्च तक नवीनीकृत करा सकेंगे। केबिनेट ने आज इस प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी। पिछली कैबिनेट बैठक में वाणिज्य कर विभाग ने शराब ठेकों की मौजूदा कीमतों में 5 फ़ीसदी वृद्धि के साथ अगले वित्तीय वर्ष के लिए शराब दुकानों के ठेके दिए जाने का प्रस्ताव कैबिनेट बैठक में रखा था।


गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा इससे सहमत नहीं थे। उनका कहना था कि शराब दुकानों से बहुत फायदा होता है, इसलिए उनके ठेके ज्यादा दरों पर दिए जाने चाहिए । लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने भी मिश्रा का समर्थन किया था। इसके चलते पिछली बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 1 जून से 31 मार्च तक के लिए शराब दुकानों के ठेके 5 फ़ीसदी वृद्धि पर दिए जाने का प्रस्ताव डेफर कर दिया था।

आज जिस नए प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है उसमें मौजूदा ठेका मूल्य से 10 फ़ीसदी वृद्धि के साथ 1 जून से 31 मार्च तक 10 माह के लिए शराब दुकानों के ठेके नवीनीकरण का विकल्प ठेकेदारों को दिया जाएगा।