महाराष्ट्र में बढ़ा 1 जून तक लॉकडाउन, एंट्री पर RTPCR रिपोर्ट भी होगी अनिवार्य

Ayushi
Published on:
lockdown

देशभर में कोरोना संक्रमण का खतरा तेजी से बढ़ता ही जा रहा है ऐसे में इसको देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में 1 जून तक लॉकडाउन को फिर बढ़ा दिया है। इसके साथ ही सरकार का साफ़ कहना ये है कि दूसरे राज्यों से महाराष्ट्र में आने वालों को RTPCR का निगेटिव रिपोर्ट साथ जरूर लाना होगा। कोरोना वायरस संक्रमण की श्रृंखला तोड़ने के लिए लगाई लॉकडाउन जैसी सख्तियां अब महाराष्ट्र में 1 जून तक बढ़ा दी गई है।

इसको लेकर राज्य के मुख्य सचिव सीताराम कुंटे ने एक आदेश जारी किया है जिसमे कहा गया है कि राज्य में लागू पाबंदियां 1 जून सुबह 7 बजे तक लागू रहेगी। राज्य सरकार की ओर से जारी आदेश में यह भी कहा गया है कि प्रदेश में आने वाले व्यक्ति को संक्रमित ना होने की पुष्टि करने वाली ‘आरटी-पीसीआर’ रिपोर्ट दिखानी होगी, जो राज्य में आने से 48 घंटे पहले जारी की गई हो।

जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र में लॉकडाउन जैसी पाबंदियों 5 अप्रैल को लागू की गई थी। ऐसे में 15 अप्रैल को फिर सख्ती से लागू कर दिया गया था। साथ ही CRPC की धारा-144 के तहत 5 या उससे अधिक लोगों के एकत्रित होने पर रोक लगा दी गई थी। वहीं मंत्री नवाब मलिक का कहना है कि राज्य में कोरोना वैक्सीन की काफी कमी है।

वैक्सीन की कमी के कारण 12 लाख लोग अपनी दूसरी खुराक का इंतजार कर रहे हैं। हम वैक्सीन नहीं प्राप्त हो रही है। BMC ने 1 करोड़ वैक्सीन के लिए आशय पत्र जारी किया। केंद्र सरकार को बड़े पैमाने पर ऑक्सीजन संयंत्र लगाने के लिए सब्सिडी की घोषणा करनी चाहिए। महाराष्ट्र के उद्योग विभाग ने उन कंपनियों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए एक नीति बनाई है जो महाराष्ट्र में ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित करेंगी।