20 मई को पीएम मोदी की बड़ी बैठक, शामिल होंगे सभी राज्यों के 54 जिलाधिकारियों

Ayushi
Updated on:

कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में पीएम मोदी लगातार लगे हुए हैं। ऐसे में अब वह 20 मई को सभी राज्यों के कोरोना प्रभावित जिलों के जिलाधिकारियों यानी डीएम से वर्चुअल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचित करेंगे। कहा जा रहा है कि इस मीटिंग में डीएम के अलावा सीएम मौजूद नहीं किए जाएंगे।

हालांकि, इस मीटिंग के दौरान योजना आयोग के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे, ताकि जहां जरूरी एक्शन के आदेश देने की जरूरत हो, वहां तत्काल वैसा किया जा सके। बता दे, पहले चरण में पीएम मोदी 20 मई को 10 राज्यों के 54 डीएम से बात करेंगे।

इन राज्यों में महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल शामिल हैं। पीएम मोदी की इस कवायद पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बेनर्जी ने नाराजगी जताई है। ममता का कहना है कि पीएम मोदी सीधे डीएम से मिलेंगे, लेकिन उन्होंने सीएम को माइनस कर दिया है।