हाई कोर्ट के बार एसोसिएशन चुनाव के लिए वोटिंग खत्म, देर रात घोषित होंगे परिणाम

Abhishek singh
Published on:

इंदौर। इंदौर हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव में शाम 5 बजे मतदान प्रक्रिया समाप्त हो गई, जिसके बाद मतगणना शुरू कर दी गई है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनोज द्विवेदी ने बताया कि चुनाव के नतीजे देर रात तक घोषित किए जाएंगे। इस चुनाव में कुल 9 पदों के लिए 26 उम्मीदवारों ने अपनी दावेदारी पेश की है। यह प्रतिष्ठित चुनाव सभी के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है, और इसके परिणाम का इंतजार किया जा रहा है, जो देर रात तक सामने आएंगे।

2232 वकील बने मतदाता

चुनाव प्रक्रिया में कुल 2232 वकील मतदाता शामिल हुए। मतदान के लिए 35 बूथों की व्यवस्था की गई थी, जिनमें वरिष्ठ अधिवक्ताओं और महिला अधिवक्ताओं के लिए अलग-अलग बूथ बनाए गए थे।

अध्यक्ष पद के लिए पांच प्रमुख दावेदार

अध्यक्ष पद के लिए पांच प्रमुख उम्मीदवारों में सूरज शर्मा, एचवाय मेहता, अमित उपाध्याय, रितेश इनाणी और अनिल ओझा का नाम शामिल है। वहीं, सचिव पद की दौड़ में योगेश मेहता, नितिन सिंह भाटी, अखिल गोधा और अंकित पाराशर जैसे चार उम्मीदवार मैदान में हैं।

इसके अलावा, उपाध्यक्ष पद के लिए मृदुल भटनागर, विनोद कुमार द्विवेदी, सपनेश जैन, धर्मेंद्र साहू और सोनाली गुप्ता अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। वहीं, सह सचिव पद की होड़ में सतानंद चौबे, सोनल शर्मा, सागर मूले और बुंदेल सिंह जाटव शामिल हैं।

कार्यकारिणी के पांच पदों के लिए आठ उम्मीदवार मैदान में

कार्यकारिणी के पांच सदस्यों के चुनाव के लिए प्रतीक जैन, अनमोल कुशवाह, रौनक बडवाया, रमेशकुमार अरोरा, विजय गुलानी, शुभम नरवरे, उद्धव श्रीवास्तव और सौरभ जैन जैसे उम्मीदवार अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं।