मैहर जिले में मंगलवार को लोकायुक्त ने दो बड़ी कार्रवाइयां कीं। पहले राजस्व विभाग और फिर बिजली विभाग में छापेमारी हुई। बिजली विभाग के जेई को 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। लोकायुक्त की टीम मामले में आगे की जांच कर रही है।
20 हजार की रिश्वत लेते आरआई गिरफ्तार
मैहर में सुबह लोकायुक्त की टीम ने दो अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर भ्रष्ट अधिकारी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। पहली कार्रवाई तहसील कार्यालय में हुई, जहां 15 सदस्यीय लोकायुक्त टीम ने राजस्व विभाग के तिलोरा आरआई को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा।
शिकायतकर्ता के अनुसार, जमीन खरीदने के बाद सीमांकन के लिए आवेदन किया गया था। इसके बदले पटवारी अरुण सिंह और आरआई राघवेंद्र सिंह ने 40 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। आरोपियों ने पहले ही 20 हजार रुपये ले लिए थे, और आज दूसरी किस्त के 20 हजार रुपये लेते हुए लोकायुक्त ने उन्हें पकड़ लिया। फिलहाल मामले की आगे की जांच जारी है।
अमरपाटन के ताला में बिजली विभाग का जेई गिरफ्तार
दूसरा मामला मध्यप्रदेश विद्युत वितरण केंद्र, अमरपाटन के ताला क्षेत्र से सामने आया है। यहां बिजली विभाग के जेई को 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया। शिकायतकर्ता सुशील कुमार कुशवाहा, निवासी भरड़ा, ने बताया कि जेई ने उनके घर पर फर्जी कनेक्शन का आरोप लगाकर झूठे केस में फंसाने की धमकी दी थी। परेशान होकर शिकायतकर्ता ने लोकायुक्त को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद लोकायुक्त की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी कर्मचारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।