रतलाम। बुधवार को पुलिस ने रतलाम में सैलाना से भारतीय आदिवासी पार्टी के विधायक कमलेश डोडियार को हिरासत में ले लिया। विधायक आदिवासी समाज के साथ मिलकर रतलाम-सैलाना रोड बंजली हवाई पट्टी पर जिला अस्पताल के डॉ. सीपीएस राठौर के खिलाफ आंदोलन करने वाले थे जिसकी अनुमति जिला प्रशासन ने उन्हें नहीं दी थी। इस वजह से कमलेश और उनके 20 समर्थकों को आंदोलन शुरू होने के पहले ही सुबह 11 बजे के करीब पुलिस ने हिरासत में ले लिया। जिसके बाद आदिवासी समाज उनकी रिहाई और डॉक्टर को बर्खास्त करने की मांग पर अड़ गया।
प्रदर्शनकारियों ने विधायक को छोड़ने के लिए लगातार नारेबाजी करते हुए रतलाम-सैलाना रोड पर रात तक जाम लगाए रखा। बता दें कि 5 दिसंबर को विधायक कमलेश्वर डोडियार और जिला अस्पताल के डॉ. सीपीएस राठौर के बीच विवाद हो गया था जिसका वीडियो भी काफी वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में विवाद के दौरान डॉक्टर ने विधायक को अपशब्द कह दिए थे और विधायक ने भी डॉक्टर से तू-तू, मैं-मैं कर ली थी। इसके अगले ही दिन विधायक ने डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज करवाया था और जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने भी विधायक के बर्ताव को लेकर थाने में शिकायत की थी।
अप्रिय घटना होने का किया था दावा
आंदोलन से पहले विधायक कमलेश ने खुद ही कलेक्टर को पत्र लिखकर प्रदर्शन स्थल पर विशेष सुरक्षा बल कंपनी तैनात करने के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल, चलित शौचालय, पुलिस मुख्यालय भोपाल से विशेष रूप से लगभग 500 बॉडी कैमरे और ड्रोन कैमरे से सभा स्थल पर रिकॉर्डिंग की मांग की थी। विधायक के इसी पत्र के आधार पर जिला प्रशासन ने आंदोलन कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी।