मौसम विभाग ने दी चक्रवाती तूफान की चेतावनी, इन राज्यों में बढ़ाई गई पाबंदी

Share on:

दक्षिण के राज्यों पर चक्रवात का खतरा मंडरा रहा है. मौसम विभाग ने पूर्व-मध्य अरब सागर में आने वाले दिनों में एक चक्रवाती तूफान के आने की संभावना है. म्यांमार ने इसका नाम टुकटै रखा है. डिजास्टर मैनेजमेंट और मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक यह चक्रवाती तूफान 17 और 18 मई को गुजरात में तबाही मचा सकता है. हालांकि, इस चक्रवात के पाकिस्तान में करांची के तट से टकराने की संभावना है लेकिन गुजरात के समुद्री किनारे भी इसकी चपेट में आ सकते हैं. यही नहीं, दक्षिण भारत के कई राज्यों के तटीय इलाकों में भी इसका असर देखा जा सकता है.

केरल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने मछुआरों के 13 मई 2021 से समुद्र में जाने पर प्रतिबंधित लगा दिया है. मौसम विभाग के अनुसार, अरब सागर में पैदा होने वाले निम्न दबाव के कारण 13 मई 2021 तक सागर में उथल-पुथल होने की संभावना है.

इस दौरान तटीय इलाकों में मौसम के खराब होने के साथ-साथ तेज हवाओं के चलने की संभावना है. इस खतरे को देखते हुए विभाग ने 13 मई को दोपहर 12 बजे से अगले नोटिस तक केरल के तटों पर जाने वालों पर पाबंदी लगा दी है. साथ ही इस वक्त सागर में मछली पकड़ने गए मछुआरों को 12 मई की रात तक लौटने का आदेश दे दिया गया है.