देवास में तैयार हुआ 250 बेड का वातानुकूलित कोविड केयर सेंटर, मंत्री ठाकुर ने किया शुभारंभ

Share on:

देवास कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला ने 250 बेड का वातानुकूलित कोविड केयर सेंटर तैयार करवाया है , इस सेंटर का शुभारंभ आज शाम देवास की प्रभारी मंत्री उषा ठाकुर ने किया और कल से यह सेंटर मरीजों के उपचार के लिए शुरू कर दिया जाएगा . यह पूरा सेंटर इप्का लैब कैंपस में तैयार किया गया है ,जिसमें एक ऑक्सीजन प्लांट भी इप्का लैब्स ने ही सीएसआर फंड के तहत दिया है और एयर कूलिंग से लेकर अन्य सुविधाएं भी इप्का लैब्स ने ही दी है , जबकि बेड सहित अन्य संसाधन देवास के औद्योगिक संगठन और स्टीम मशीन , आईवी स्टैंड सहित अन्य सुविधाएं स्थानीय दानदाताओं ने उपलब्ध कराई है , यहां पर दूसरा ऑक्सीजन प्लांट सन फार्मा की ओर से लगाया गया है , इस कोविड केयर सेंटर पर चिकित्सकों से लेकर मेडिकल स्टाफ भी पर्याप्त नियुक्त किया गया है , कलेक्टर शुक्ला के मुताबिक कल से इस सेंटर पर मरीजों की भर्ती शुरू कर दी जाएगी . इस सेंटर पर ऑक्सीजन और इंजेक्शन सहित सभी आवश्यक दवाइयां भी रहेगी , इससे देवास के अस्पतालों के साथ इंदौर आने वाले मरीजों की संख्या में भी कमी आएगी .