भोपाल: कलेक्टर ने ऑक्सीजन सिलेंडर का मूल्य किया निर्धारित, अधिक राशि लेने पर होगी कार्रवाई

Rishabh
Published on:

भोपाल: कलेक्टर अविनाश लवानिया ने भोपाल में ऑक्सीजन सिलेंडर के मूल्य की दर को निर्धारित कर दिया है उससे अधिक राशि लेने पर संबंधित के विरुद्ध कालाबाजारी करने की धारा में कानूनी कार्रवाई की जाएगी। भोपाल जिले में कोविड -19 की अद्यतन स्थिति के परिप्रेक्ष्य में सभी चिकित्सालयों में निर्बाध ऑक्सीजन सप्लाई जारी रखा जाना आवश्यक है । ऑक्सीजन सिलेण्डर के विक्रय मूल्यों में एकरूपता रखने हेतु मूल्य निर्धारित किये गए है ।

7 क्यूविक मीटर सिलेण्डर डिस्ट्रीब्यूटर/मेन्यूफेर्चर रेट ( जीएसटी सहित ) 360 रूपए और ,सब डिलर्स रेट / अस्पताल तक रेट ( परिवहन एवं जीएसटी सहित ) 500 रूपए निर्धारित किया है।

10 क्यूविक मीटरसिलेण्डर डिस्ट्रीब्यूटर/मेन्यूफेर्चर रेट ( जीएसटी सहित ) 510 रूपए,सब डिलर्स रेट / अस्पताल तक रेट ( परिवहन एवं जीएसटी सहित ) 650 रूपए नियत दर अधिकतम दर है । निर्धारित दर से अधिकतम दर पर विक्रय करने के प्रकरण प्राप्त होने पर कालाबाजारी प्रावधान के तहत कार्यवाही की जाएग । डीलर इनपुट कॉस्ट कम होने पर कम राशि में भी विक्रय किया जा सकता है । यह आदेश आगामी एक माह के लिए प्रभावशील होगा ।