Maharashtra Election Result Live: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की 288 सीटों के लिए मतगणना आज सुबह 8 बजे से शुरू हो गई। पहले दो घंटों तक महायुति (बीजेपी, शिंदे गुट की शिवसेना, और अजित पवार की एनसीपी) और महाविकास अघाड़ी (कांग्रेस, उद्धव ठाकरे की शिवसेना, और शरद पवार की एनसीपी) के बीच कड़ा मुकाबला देखा गया, लेकिन सुबह 10.30 बजे के बाद भाजपा गठबंधन ने बढ़त बना ली। वर्तमान में उसे 200 से ज्यादा सीटें मिलने की संभावना जताई जा रही है।
वहीं, कांग्रेस गठबंधन पिछड़ता हुआ नजर आ रहा है और वह अब तक 54 सीटों पर आगे है। भाजपा ने 149 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जिसमें से 124 सीटों पर वह आगे चल रही है, यानी वह 83% सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि तीनों गठबंधन पार्टियां मिलकर राज्य के अगले मुख्यमंत्री का फैसला करेंगी। वहीं, उद्धव ठाकरे की शिवसेना के नेता संजय राउत ने इस नतीजे पर सवाल उठाते हुए कहा कि कुछ न कुछ गड़बड़ जरूर है और यह जनता का सही फैसला नहीं है।
Maharashtra Election Result Live: फडणवीस का बयान – “एक हैं तो सेफ हैं”
महाराष्ट्र में एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) को भारी जीत की ओर बढ़ते हुए देखा जा रहा है। इस बीच, देवेंद्र फडणवीस ने ट्वीट कर कहा, “एक हैं तो सेफ हैं, मोदी है तो मुमकिन है।” उनके इस ट्वीट से एनडीए की जीत पर उनकी खुशी और भरोसा साफ झलकता है।
Maharashtra Election Result Live: अमित शाह ने फडणवीस, शिंदे और अजित पवार से की फोन पर बात
गृहमंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र चुनाव परिणामों के रुझान के बीच देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार से फोन पर बात की और उन्हें जीत की बधाई दी। यह बातचीत राजनीतिक तौर पर महत्वपूर्ण मानी जा रही है, क्योंकि इन नेताओं के बीच गठबंधन की स्थिति के बारे में अभी स्पष्टता आनी बाकी है।