हारमनी जैन “गोल्डन गर्ल अवार्ड” प्राप्त कर बनी SFA चैंपियन

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: November 18, 2024

स्वीमिंग एवं स्केटिंग काम्पीटिशन में तीन गोल्ड एवं एक सिल्वर मेडल जितने वाली हारमनी जैन ने एसएफए चैंपियनशिप के लिए राज्य स्तर पर आयोजित स्वीमिंग एवं स्केटिंग में 4 मेडल जीतकर इंदौर को गौरवान्वित किया। एसएफए चैंपियनशिप जीतकर शिशुकुंज इंटरनेशनल स्कूल की हारमनी जैन ने “गोल्डन गर्ल अवार्ड” के साथ रू 25000/- का कैश प्राइज़ भी जीतकर सबका मन मोह लिया।अवार्ड एवं पुरस्कार दी एमराल्ड हाईट्स वर्ल्ड स्कूल के डायरेक्टर ने देकर सम्मानित किया।इस कार्यक्रम में म प्र के अनेकों स्कूल के खिलाड़ी, कोच एवं अभिभावक उपस्थित थे।
हारमनी जैन “गोल्डन गर्ल अवार्ड” प्राप्त कर बनी SFA चैंपियन


हारमनी जैन की इस विशेष सफलता के लिए फेडरेशन के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार जैन, महिला संघ की संस्थापक अध्यक्ष रेखा जैन, शिशुकुंज स्कूल के डायरेक्टर राजेश मेहता, प्रेम सेठिया, एक्ज़ीक्यूटिव डायरेक्टर धीरेंद्र दवे एवं प्राचार्य डॉ ललिता सिंह, स्वीमिंग हेड मनोज दवे, कोच विकास सर, स्केटिंग हेड योगेश सर, नरेश सर ने बधाइयाँ दी।जन्मायक विवेक शारदा जैन ने ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए सभी को धन्यवाद दिया।