भोपाल : मध्यप्रदेश में इन दिनों वैक्सीन और कोविशिल्ड लगाई जा रही है। ऐसे में अब खबर ये है कि जल्द ही मध्यप्रदेश में रूसी वैक्सीन स्पूतनिक डोज भी लग सकेगी। इसके लिए प्रदेश सरकार स्पूतनिक वी के आयात की संभावना तलाश रही है। इसको लेकर शनिवार को हुई कोर ग्रुप की बैठक में सीएम शिवराज ने इस सिलसिले में जानकारी दी है।
उन्होंने कहा है कि आने वाले समय में वैक्सीन आयात करने की संभावना पर भी विचार किया जा रहा है। वहीं अब अनुमान लगाया जा रहा है कि रूस से जून के पहले महीने से स्पूतनिक वैक्सीन मिल सकेगी। आपको बता दे, मध्यप्रदेश में 18 लोगों को को वैक्सीन और कोविशिल्ड के डोज लगाए जा रहे हैं।
ऐसे में बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में हर कोविड मरीज को इलाज के लिए आवश्यकता अनुसार सामान्य, ऑक्सीजन एवं आईसीयू बिस्तर उपलब्ध कराए जाएंगे। साथ ही जिले यह सुनिश्चित करें कि हर कोविड मरीज़ को उपचार के लिए अस्पतालों में बिस्तर मिलें। उन्होंने आगे कहा कि कोरोना को छुपाएं नहीं बताएं। शुरू में ही दवा होने पर यह बीमारी ठीक हो जाती है। किल कोरोना अभियान के तहत घर-घर सर्वे अभियान चलाया जा रहा है।