प्रदेश की मध्यमवर्गीय जनता ने क्या गुनाह कर लिया है ?

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: May 9, 2021

राजेंद्र सचदेव

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के गरीबों को जिनके पास बीपीएल कार्ड आयुष्मान कार्ड राशन की पात्रता की पर्ची संबल कार्ड है. उनको मुफ्त राशन और मुफ़्त इलाज की सुविधा दे रखी है मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान से हम यह पूछना चाहते हैं कि प्रदेश के छोटे व्यापारी नौकरीपेशा वर्ग जो प्राइवेट सर्विस करता है ना तो उसके पास बीपीएल कार्ड है. आयुष्मान कार्ड है ना मुफ्त राशन लेने की पात्रता की पर्ची है ना संबल कार्ड है आज कोरोना बीमारी की आपदा के समय प्राइवेट अस्पतालों में ना तो इलाज करवा पा रहा है, नहीं एक महीने से लॉकडाउन के कारण अपने घर का परिवार का घर घर चला पा रहा है. क्या मुख्यमंत्री जी यह बताने का कष्ट करेंगे की जरूरत है गरीब परिवारों की होती हैं, मध्यम वर्गीय और निम्न मध्यवर्गीय परिवारों की नहीं होती आज कोरोना की आपदा के समय मध्य प्रदेश के शासन द्वारा मुफ्त राशन तो नहीं दिया जा रहा साथ ही रियायती दर पर उन्हें अनाज लेने की पात्रता अभी आपने नहीं दी है. मुफ्त में इलाज करवाने की पात्रता भी आपने नहीं दि है मध्यम वर्गीय और निम्न मध्यमवर्गीय परिवारों ने क्या गुनाह कर लिया है . क्या अपराध कर लिया है जो उन्हें इन सुविधाओं से आपने वंचित कर रखा है. प्रदेश की जनता आपसे यह पूछ रही है आप यह बताएं हमारे मध्यम वर्गीय परिवार और निम्न मध्यमवर्गीय परिवारों का क्या गुनाह है क्या अपराध है. आपको जिताने के लिए हमने आपको वोट नहीं दिया है आज आप सत्तासीन है तो हम मध्यम वर्गीय निम्न मध्यवर्गीय परिवारों के वोटों से हैं मध्यप्रदेश शासन से सुविधा लेने का हक क्या हमें नहीं है.

प्रदेश की मध्यमवर्गीय जनता ने क्या गुनाह कर लिया है ?