मध्य प्रदेश सरकार ने पेंशनर्स को दिवाली का तोहफा दिया है। दिवाली के मौके पर सरकार ने साढ़े 4 लाख पेंशनर्स के महंगाई राहत भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। इसके साथ ही सरकारी कर्मचारियों के लिए भी घोषणाएं की गई हैं। आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।
मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने पेंशनर्स को दिए जाने वाले महंगाई राहत भत्ते को 50 फीसदी कर दिया है। पेंशनर्स को पहले 46 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलता था, लेकिन अब यह बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया गया है। यह बढ़ा हुआ भत्ता पेंशनर्स को 1 अक्टूबर 2024 से प्राप्त होगा। हाल ही में सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में भी मध्य प्रदेश सरकार ने 4 फीसदी बढ़ोतरी का ऐलान किया था।
कर्मचारी अपने बच्चों और परिवार के साथ खुशहाल दिवाली मना सकें और उन्हें आर्थिक कठिनाइयों का सामना न करना पड़े, इसलिए सरकार ने 28 अक्टूबर को अगले महीने की सैलरी जारी कर दी थी। विभिन्न विभागों ने समय पर सैलरी बिल को राजकोष में जमा कर दिया था।