विद्यार्थियों और मेडिकल स्टाफ से आज नीमच के शासकीय मेडिकल कॉलेज में सीएम मोहन यादव ने बातचीत की। धनवंतरी जयंती धनतेरस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा नीमच सहित तीन नए मेडिकल कॉलेज की सौगात दी जा रही है।
इस पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा की औद्योगिक निवेश के लिए राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में अभियान चलाया जा रहा है। नीमच, एशिया में औषधीय फसलों की सबसे बडी मण्डी है। योग गुरू बाबा रामदेव के पतंजलि योग पीठ से यहां की औषधीय फसलों को जोड़ा जा रहा है। मंगलवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव ने वीरेन्द्र कुमार सखलेचा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के लोकार्पण समारोह को सम्बोधित किया।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा की चिकित्सक को सनातन संस्कृति में भगवान के रूप में देखा जाता है। मानवता की सेवा में चिकित्सा के छात्र अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। उन्होंने कहा कि नीमच में सदा ही महामाया मां भादवामाता का आर्शीवाद रहा है। बता दें की भादवामाता के पानी से ही बीमारी ठीक हो जाती हैं।