चेन्नई में गैस लीक, बड़ी संख्या में स्कूल के बच्चे हुए बीमार

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: October 25, 2024

कथित रूप से गैस लीक होने के बाद चेन्नई में एक स्कूल के 30 से ज्यादा बच्चे बीमार पड़ गए हैं। आंखों में जलन और चक्कर आने की शिकायत के बाद शुक्रवार को इन बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इनकी हालत स्थिर बनी हुई है।

बता दें की पुलिस के अनुसार बच्चे दो दिन से सांस लेने में परेशानी होने की शिकायत कर रहे थे। मौके पर एनडीआरएफ की टीम सूचना मिलने के बाद पहुंची है। एनडीआरएफ के कमांडर ए के चौहान ने मीडिया को दिए बयान में कहा कि फिलहाल मैं सटीक कारण नहीं बता सकता।हमें अभी तक सटीक कारण का पता नहीं चल पाया है।