सीएम शिवराज ने की प्रधानमंत्री से फोन पर चर्चा, इन विषयों को लेकर दी जानकारी

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: May 8, 2021

भोपाल: सीएम शिवराज ने पीएम मोदी से आज फोन पर चर्चा की। उन्होंने पीएम मोदी को प्रदेश में कोरोना की वर्तमान स्थिति से अवगत करवाया। साथ ही उन्होंने पीएम को प्रदेश में लगातार घट रहे पॉजिटिविटी रेट से अवगत करवाया और बढ़ रहे रिकवरी रेट की जानकारी भी दी। इसके अलावा सीएम ने प्रदेश सरकार द्वारा किए गए अभिनव प्रयासो को प्रधानमंत्री के साथ साझा किया।

बता दे, मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को किल कोरोना अभियान, कोरोना कर्फ्यू, कोरोना वालंटियर्स, आइसोलेशन सेंटर, प्रदेश में बने कोविड केयर सेंटर, अस्थायी कोविड अस्पतालो के निर्माण के लिए सरकार के प्रयास, जनजागरुकता अभियान, योग से निरोग अभियान, की प्रगति के बारे में बताया।

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को रेमदेसीवीर इंजेक्शन और ऑक्सीजन की उपलब्धता एवं इनकी आपूर्ति और प्रदेश में बनाए जा रहे नए ऑक्सीजन प्लांट्स की विस्तार से चर्चा की । इसके अलावा प्रदेश में चल रहे वैक्सिनेशन की प्रगति पर भी चर्चा की । साथ ही उन्होंने पीएम मोदी को प्रदेश सरकार के प्रयासों पर संतोष व्यक्त करते हुए केंद्र द्वारा हर संभव मदद का आश्वासन मुख्यमंत्री को दिया ।