Salman Khan को धमकियों के बीच दिल्ली पहुंचे भाई Arbaaz, गुरुद्वारे में टेका माथा

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: October 20, 2024

लगातार बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। उनके भाई अरबाज खान इसी बीच दिल्ली के गुरुद्वारा बंगला साहिब पहुंचे हैं। खासकर बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद अब भाईजान की सुरक्षा का मुद्दा भी काफी गर्मा गया है।

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की जान को इन दिनों खतरा बना हुआ है। सलमान खान के भाई अरबाज खान इसी बीच दिल्ली पहुंचे हैं। दिल्ली के गुरुद्वारा बंगला साहिब में अरबाज ने जाकर माथा टेका है।

Salman Khan को धमकियों के बीच दिल्ली पहुंचे भाई Arbaaz, गुरुद्वारे में टेका माथा

दरअसल, अपने प्रोडक्शन हाउस के तहत बनाई गई फिल्म ‘बंदा सिंह चौधरी’ की रिलीज के लिए अरबाज खान बाज खान अपने प्रोडक्शन हाउस के तहत बनाई गई फिल्म ‘बंदा सिंह चौधरी’ की रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार हैं। हाल ही में अरबाज़ को फिल्म की टीम के साथ दिल्ली के बंगला साहिब गुरुद्वारे में देखा गया, जहां उन्होंने फिल्म की कामयाबी के लिए माथा टेका है। फिल्म की सफलता के लिए अरबाज खान ने प्रार्थना की। अरबाज खान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।