कौन हैं सुम्बुल राणा? जिन्हें अखिलेश यादव ने मीरापुर सीट से बनाया उम्मीदवार

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: October 17, 2024

उपचुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश में राजनीति तेज हो गई। राजनीतिक पार्टियों ने अपनी-अपनी तैयारी तेज कर दी। समाजवादी पार्टी ने एक और प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी। सुम्बुल राणा को अखिलेश यादव ने मीरापुर से चुनावी मैदान में उतारा।

उत्तर प्रदेश में उपचुनाव का बिगुल बज गया है। उपचुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने अपनी कमर कस ली। भाजपा समेत अन्य पार्टियों में उम्मीदवारों के नामों और सीट शेयरिंग को लेकर मंथन चल रहा है। आइए जानते हैं कि कौन हैं सुम्बुल राणा।

कौन हैं सुम्बुल राणा? जिन्हें अखिलेश यादव ने मीरापुर सीट से बनाया उम्मीदवार

वे पूर्व सांसद कादिर राणा की बहू हैं। कादिर राणा मुजफ्फरनगर जिले के बड़े मुस्लिम नेता हैं और वे 2009-14 तक सांसद रह चुके हैं।बसपा के टिकट पर उन्होंने लोकसभा चुनाव जीता था, लेकिन बाद में वे समाजवादी पार्टी में आ गए।