DGP प्रशांत कुमार बहराइच हिंसा पर हुए सख्त, लापरवाही बरतने वालों पर गिरेगी गाज

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: October 16, 2024

उत्तर प्रदेश के डीजीपी ने बहराइच हिंसा को लेकर लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं। उन्होंने हिंसा के बाद समीक्षा बैठक ली। जिसमें पुलिसकर्मियों के लिए भी खास हिदायतें दी गई हैं। डीजीपी ने कहा कि किसी भी दोषी को बख्शा न जाए।

डीजीपी प्रशांत कुमार ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बहराइच हिंसा के बाद समीक्षा बैठक की है। जिसमें उन्होंने जिम्मेदार पुलिसकर्मियों और अधिकारियों की रिपोर्ट तलब की है। इससे पहले हुई हिंसक घटनाओं के बाद डीजीपी प्रशांत कुमार ने कानून व्यवस्था को लेकर भी अधिकारियों के साथ चर्चा की है। अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उनसे जुड़े।

इस बैठक में सीनियर अधिकारियों को लापरवाही के लिए जिम्मेदार अधिकारियों और पुलिसकर्मियों की जवाबदेही तय कर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। आगामी त्योहारों पर कानून व्यवस्था और शांति व्यवस्था बनी रहे, इसको लेकर भी चर्चा हुई है।