INDORE: खुशखबरी, गीता भवन हाॅस्पिटल में बनेगा ऑक्सीजन प्लांट, भूमि पूजन हुआ संपन्न 

Rishabh
Published on:

इंदौर, 6 मई। गीता भवन ट्रस्ट द्वारा संचालित गीता भवन हाॅस्पिटल में आॅक्सीजन प्लांट का भूमि पूजन शुक्रवार, 7 मई को सुबह 11.15 बजे महामंडलेश्वर स्वामी भास्करानंद महाराज के सानिध्य एवं जिले के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट, सासंद शंकर लालवानी, विधायक महेंद्र हार्डिया, रमेश मैंदोला, आकाश विजयवर्गीय, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, पूर्व महापौर कृष्ण मुरारी मोघे, इंविप्रा के पूर्व अध्यक्ष मधु वर्मा, भाजपा के नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे एवं पूर्व विधायक राजेश सोनकर के विशेष आतिथ्य में होगा।

कलेक्टर मनीष सिंह एवं जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। गीता भवन ट्रस्ट के अध्यक्ष गोपालदास मित्तल, मंत्री राम ऐरन एवं सत्संग समिति के संयोजक रामविलास राठी ने बताया कि इस आक्सीजन प्लांट की लागत करीब 70 लाख रू. आएगी और यहां प्रतिदिन 100 सिलेंडर आक्सीजन का उत्पादन हो सकेगा। भूमि पूजन में आने वाले लोगों से कोरोना प्रोटोकाॅल का पूरी तरह से पालन करने का आग्रह किया गया है।