बता दें कि मध्यप्रदेश में बढ़ते संक्रमण के बीच कुछ उम्मीद की कारण दिखीं थी, बीते कुछ दिनों में कोरोना मामलों में मौली कमी आई थी साथ ही कई बड़े जिलों में संक्रमितों के आकड़े भी स्थिर ही है, ऐसे में आज देश में मध्यप्रदेश संक्रमित राज्यों की सूची में 14 वे नंबर पर आ गया है। इसी क्रम में आज प्रदेश CM शिवराज सिंह चौहान ने ‘किल कोरोना-2 अभियान’ के संबंध में प्रदेश स्तर पर जन प्रतिनिधियों और अधिकारियों से संवाद किया और कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा भी की , साथ ही प्रदेश में लागु कोरोना कर्फ्यू को लेकर एक और बड़ा एलान किया है।
विवाह, शादी अभी न करें। विवाह कोरोना संक्रमण के सुपर स्प्रेडर हैं। अलग-अलग जिले अपनी परिस्थितियों पर विचार कर भीड़ को कम करने का प्रयास करें। मई में शादियां न हों ये फैसला लिया जाये ताकि संक्रमण से बचा जा सके: CM
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) May 6, 2021
आज के इस चर्चा में में CM शिवराज ने ट्वीट के जरिये प्रदेश की जनता से अपील करते हुए कर्फ्यू को 15 मई तक बढ़ाने का एलान किया है, CM ने ट्वीट के जरिये कहा है कि – “विवाह, शादी अभी न करें, विवाह कोरोना संक्रमण के सुपर स्प्रेडर हैं, अलग-अलग जिले अपनी परिस्थितियों पर विचार कर भीड़ को कम करने का प्रयास करें, मई में शादियां न हो ये फैसला लिया जाये ताकि संक्रमण से बचा जा सके।”
आज मैं आपसे आह्वान कर रहा हूं कि 15 मई तक हम सबकुछ बंद करें। कड़ाई से जनता कर्फ्यू का पालन हो। मैं चाहता हूं आने वाले दिनों में जनजीवन सामान्य हो जाये। इसलिये कुछ दिन हम कड़ाई कर लें: CM
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) May 6, 2021
साथ ही प्रदेश में लागू कोरोना कर्फ्यू को बढ़ाने के लिए उन्होंने कहा कि – ‘आज मैं आपसे आह्वान कर रहा हूं कि 15 मई तक हम सबकुछ बंद करें, कड़ाई से जनता कर्फ्यू का पालन हो, मैं चाहता हूँ आने वाले दिनों में जनजीवन सामान्य हो जाये, इसलिये कुछ दिन हम कड़ाई कर लें।’