कांग्रेस विधायक ने की मुख्यमंत्री मोहन यादव से मुलाकात, धान-गेहूं पर MSP बढ़ाने की मांग को लेकर सौंपा पत्र

Ravi Goswami
Published:

मंगलावार, 1 अक्टूबर को मध्य प्रदेश के कांग्रेस विधायक सीएम मोहन यादव से मुलाकात की। उन्होंने इस दौरान गेहूं और सोयाबीन पर एमएसपी बढ़ाने, राशि आवंटित करने और क्राइम कंट्रोल करने की मांग उठाई।

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और कांग्रेस विधायकों से मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मुख्यमंत्री निवास में विधायकों से मुलाकात की। मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस विधायक की समस्याओं को सुना और मुझे उम्मीद है कि सकारात्मक विपक्ष प्रदेश के लिए भी बेहतर काम करेगा।

सीएम मोहन ने बताया कि सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में भी विधायकों से परस्पर चर्चा की है। इसके आगे मुख्यमंत्री ने कहा की खासकर के पहले हमने अपनी फसलों के सर्वे का फैसला किया। इसके लिए कलेक्टरों को उन्होंने निर्देशित किया कि अगर फसल खराब हुई है तो उसका निराकरण करें।