जनरल नॉलेज दुनिया की अच्छी तरह से समझ रखने, सार्थक बातचीत में शामिल होने और सही फैसला लेने में मदद देता है. जनरल नॉलेज का संबंध विभिन्न विषयों और फैक्ट्स की व्यापक समझ और जागरूकता से है. इसमें इतिहास, भूगोल, विज्ञान, साहित्य, समसामयिक घटनाक्रम समेत कई विषयों से बनी एक सीरीज शामिल है. आप किताबों, समाचारों पत्रों आदि को पढ़कर अपडेट रह सकते हैं. आज आपके लिए ऐसे ही कुछ प्रश्नों को लेकर आएं है। जिससे आपकी तैयारी और भी मजबूत होगी। आप चाहें तो इसे नोट करके रख सकतें है। या फिर इसे पढकर जवाब दे सकतें है।
प्रश्न – विश्व का ऐसा कौन सा देश है, जहां रात के 12 बजे सूरज निकलता है?
उत्तर – नॉर्वे जिसे लैंड ऑफ मिडनाइट सन भी कहा जाता है.
प्रश्न – सातवाहन वंश के संस्थापक का नाम क्या था?
उत्तर – सिमुक
प्रश्न – किस वर्ष में भारत ने अपना पहला अंतरिक्ष उपग्रह आर्यभट्ट लॉन्च किया था?
उत्तर – भारत ने अपना पहला अंतरिक्ष उपग्रह आर्यभट्ट 1975 में लॉन्च किया था.
प्रश्न – विश्व का सबसे बड़ा महासागर कौन-सा है?
उत्तर – प्रशांत महासागर
प्रश्न – भारत में किस राज्य को श्देश का अन्न भंडारश् कहा जाता है?
उत्तर – खाद्यान्न फसलों खासकर गेहूं के बड़े पैमाने पर उत्पादन के कारण पंजाब मको भारत का अन्न भंडार कहा जाता है.
प्रश्न- कौन थे वो क्रांतिकारी, जिन्होंने मारो फिरंगी को नारा किसने दिया था?
उत्तर – दरअसल, मारो फिरंगी को का नारा 1857 की क्रांति के नायक मंगल पांडे ने दिया था.
प्रश्न – वह क्या है, जो सूखा हो तो 2 किलो, गीला हो तो 1 किलो और जल जाए तो 3 किलो हो जाता है?
उत्तर – दरअसल, सल्फर वह चीज है, जो सूखा हो तो 2 किलो, गीला हो तो 1 किलो और जल जाए तो 3 किलो हो जाता है.
प्रश्न – न तो बोलती है और न सुन पाती है, आंखें नहीं हैं, लेकिन सबको राह दिखाती है?
उत्तर – दरअसल, इस सवाल का सही जवाब है किताबें