CM मोहन यादव ने सोयाबीन उपार्जन पर बुलाई विभाग की बैठक, चेकिंग व्यवस्था को लेकर दिए निर्देश

Ravi Goswami
Published:

सोयाबीन उपार्जन और खाद बीज वितरण को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रदेश में समत्व भवन से संबंधित विभागों के साथ समीक्षा बैठक की है। इस बैठक में सीएम मोहन यादव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हिस्सा लिया।

विभाग के अधिकारियों से बैठक में सीएम मोहन यादव ने बैठक में कहा कि उर्वरक की मांग बढ़ने पर कालाबाजारी, अवैध भंडारण, नकली उर्वरक निर्माण की संभावना रहती है। पुलिस का सहयोग लेते हुए इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए निरीक्षण और चेकिंग की व्यवस्था को बढ़ाया जाए।

कमिश्नर कलेक्टर को निर्देश देते हुए सीएम मोहन यादव ने कहा कि उर्वरक व्यवस्था में कालाबाजारी करने वालों, मिलावट, मिस ब्रांडिंग और नकली उर्वरक खपाने वालों पर कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए।