Laapataa Ladies के बाद अब Oscar में एक और बॉलीवुड फिल्म की एंट्री, ZEE5 पर हो चुकी स्ट्रीम

ravigoswami
Published on:

किरण राव की ‘लापता लेडीज’ के बाद अब रणदीप हुड्डा की फिल्म की ऑस्कर में ऑफिशियल एंट्री हो गई है। किरण राव की फिल्म ‘लापता लेडीज’ (Laapataa Ladies) की ऑस्कर 2024 में शामिल होने का जश्न अभी थमा नहीं था की इतने में एक और अच्छी खबर आ गई है।

जानकारी के अनुसार एक और भारतीय फिल्म ऑस्कर में एंट्री दर्ज करवाने में कामयाब हो गई है। 22 मार्च 2024 में रिलीज हुई रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) की फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ (Swatantrya Veer Savarkar) भी अब ऑस्कर की रेस में दौड़ेगी। इस रिपोर्ट को अब ऑफिशियली कन्फर्म भी किया जा चुका है। एक पोस्ट शेयर कर फिल्म के मेकर्स ने इस बात की जानकारी दी है ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ को ऑफिशियली ऑस्कर के लिए भेजा गया है।

फिल्म का पोस्टर और क्लैपबोर्ड के साथ रणदीप हुड्डा, संदीप सिंह और फिल्म के प्रोड्यूसर आनंद पंडित (Anand Pandit) की एक तस्वीर शेयर कर हुए अब इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट हुई है। ये फिल्म अभी तक अगर आपने नहीं देखी है तो आप इसे तुरंत देख सकते हैं। दरअसल, ZEE5 पर विनायक दामोदर सावरकर (Vinayak Damodar Savarkar) की बायोपिक स्ट्रीम हो चुकी है।