जनरल नॉलेज बहुत महत्वपूर्ण सब्जेक्ट है, जो किसी खास क्षेत्र के लिए नहीं हैं. आपकी जीके स्ट्रॉन्ग होना जरूरी है, चाहे नौकरी हो या पढ़ाई हर जगह इसका महत्व होता है। आप किताबों, समाचारों पत्रों आदि को पढ़कर अपडेट रह सकते हैं. इसके अलावा कहीं से भी मिलने वाली अच्छी जानकारी कभी भी काम आती सकती है. ऐसे ही कुछ जरूरी प्रश्न आपके लिए लेकर आएं है। आप चाहे तो इसे नोट करके रख सकतें है।
प्रश्न 1 – ऐसी क्या चीज है, जिसे तोड़े बिना इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है?
उत्तर – अंडा एक ऐसी चीज है, जिसे इस्तेमाल करने से पहले तोड़ना ही पड़ता है.
प्रश्न 2 – ऐसी तीन चीज जिन्हें एक साथ नहीं खाया जा सकता है?
उत्तर – ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर.
प्रश्न 3 – ऐसी क्या चीज है, जिसे हम न ही देख सकते हैं और न ही छू सकते हैं इसे हम सिर्फ और सिर्फ सुन सकते हैं?
उत्तर – आवाज एक ऐसी चीज है, जिसे हम न तो देख सकते हैं और न ही छू सकते हैं.
प्रश्न 4 – ऐसी कौन सी चीज है जिसके पास ज्ञमले तो हैं, लेकिन उनसे लॉक नहीं खुल सकते?
उत्तर – दरअसल, वह चीज पियानो है, जिसमें ज्ञमले तो होती हैं, लेकिन वह लॉक खोलने नहीं म्यूजिक बजाने के काम आती हैं?
प्रश्न 5 – नदियों का देश किसे कहा जाता है?
उत्तर – बांग्लादेश को नदियों का देश कहा जाता है.